Monday, March 25, 2013





शंकराचार्य मठ इंदौर में जगद् गुरु स्वामी स्वरूपानंदजी सरस्वती पधारे
-भक्तों में जबरदस्त उत्साह

द्वारका-शारदा और बद्रीकाश्रम-ज्योतिष मठ के पीठाधीश्वर अनंत विभूषित जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंदजी सरस्वती रविवार को इंदौर स्थित शंकराचार्य मठ (नैनोद, बिजासन के पास, पीथमपुर बायपास रोड) पधारे। जहां उनके आशीष लेने और दर्शन के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। मठ के प्रभारी गिरीशानंदजी महाराज ने बताया शंकराचार्यजी द्वारा मठ में ही होली मनाने की घोषणा पर भक्त समुदाय में जबरदस्त उत्साह है। साथ में शंकराचार्यजी के सचिव सुबुद्धानंदजी महाराज और संत
मंडली पधारी है।

No comments:

Post a Comment