शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंदजी सरस्वती का इंदौर आगमन
(फोटो सहित)
इंदौर।
द्वारका स्थित शारदा और बद्रीकाश्रम के ज्योतिष मठ के पीठाधीश्वर जगद्गुरु
शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती का रविवार (24-3-13) शाम करीब 7 बजे आगमन हुआ।
वे पीथमपुर बायपास रोड स्थित शंकराचार्य मठ में पधारे, जहां उनका भक्त
मंडल के सदस्यों, नैनोद, दिलीप नगर और आसपास के ग्रामीणों ने स्वागत किया।
मठ के प्रभारी गिरीशानंदजी महाराज ने बताया कि शंकराचार्यजी के साथ सचिव
सुबुद्धानंदजी महाराज सहित कई संत पधारे हैं। शंकराचार्य करीब छह वर्ष बाद
इंदौर पधारे हैं। पहले वे शंकराचार्य मठ के भूमिपूजन के लिए पधारे थे।
स्वामीजी यहीं होली मनाएंगे।
No comments:
Post a Comment